January 15, 2026 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्रशासन

शहर के विभिन्न चौराहों से हटेगा अतिक्रमण, कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई

Express Samachar

आरिफ खान। कलेक्टर प्रीति यादव की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि थाना कोतवाली के सामने, छावनी नाका चौराहे से छावनी झंडा चौक, लोक निर्माण विभाग(PWD) कार्यालय के बाहर एवं बडौद रोड पर दुकानों और हाथ ठेलों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके।

बैठक में छावनी नाका चौराहे के चारों ओर स्पीड ब्रेकर निर्माण, चौराहे के सौंदर्यीकरण, शीघ्र रोटरी निर्माण तथा यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यों से आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी।बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को ‘राहवीर योजना’ के अंतर्गत 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर और पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कैशलेस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1 लाख 50 हजार रुपए तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की जानकारी आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

बैठक में एएसपी रविन्द्र कुमार बोयत, कार्यपालन यंत्री कुलदीप चन्द्रवंशी, अंकित श्रीवास्तव (लोक निर्माण विभाग) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!