आगर कलेक्टर पहुंचे जिले की ग्राम पंचायत पीपलोनकलां
कलेक्टर श्री सिंह ने पीपलोनकलां में राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की ली जानकारी

रिपोर्टर
सखी मोहम्मद पीपलोनकलां
आगर मालवा
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने पिपलोनकला पहुंचकर राजस्व महा अभियान के संबंध पटवारी से जानकारी ली। कलेक्टर ने पटवारी से नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान अंतर्गत लंबित प्रकरण का निराकरण करवाये, साथ ही राजस्व रिकार्ड में इंद्राज त्रुटियों को दूर करवाने, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की, ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने संबंधित से जानकारी लेकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर एसडीएम श्री सत्येंद्र बैरवा, तहसीलदार आगर सहित सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र राठौर अन्य उपस्थित रहे।