संविधान दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करें – कलेक्टर श्री सिंह
राजस्व महा अभियान के तहत ई केवायसी,फार्मर रजिस्ट्री का काम प्राथमिकता से करे।कलेक्टर ने ली समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक।
रिपोर्ट – एक्सप्रेस समाचार आगर मालवा।
एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा मध्यप्रदेश।संविधान दिवस 26 नवम्बर को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाए, सभी शासकीय कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करें, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढोके, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान में लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया जाए,परंपरागत रास्तों को चिन्हित कर उन पर अतिक्रमण हो तो हटाए, खसरा से आधार ई केवाईसी तथा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें। कृषकों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूक करें।कलेक्टर ने एसडीएम, सीईओ जनपद एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावासों का सतत निरीक्षण करें, छात्रावास में ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाए सुचारू रहे।केंद्रों का एसडीएम तहसीलदार भ्रमण करते रहे। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले में पुजारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रतिबंधित दवाई की बिक्री पर कार्यवाही की जाए।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि 70 प्लस सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, कैंप लगाकर एवं व्यापक प्रचार प्रसार कर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने स्वरोजगार योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करे, बैंकों से समन्वय कर ऋण स्वीकृत कर वितरण करवाये। आरटीओ को निर्देश दिए की सीएम राइज स्कूल के बच्चों के लिए संचालित बसों की सतत जांच करते रहे।नियमानुसार संचालन करवाये। उन्होंने शासकीय भवनो पर सौर ऊर्जा के लिए रूफ टाप सिस्टम लगवाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए ईई एमपीईबी को निर्देश दिये।
बैठक में सी एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समयसीमा पत्रो की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को तत्काल अटेण्ड कर शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवाये, कोई भी शिकायत नान अटेण्डेन्ट अगले स्तर पर नहीं जाये। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।