आगर मालवा में कांग्रेस का प्रदर्शन, कैलाश विजयवर्गीय का पोस्टर रातड़िया तालाब में डुबोया

आरिफ खान, आगर मालवा। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में आगर मालवा जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कैलाश विजयवर्गीय का पोस्टर बनाकर उसे रातड़िया तालाब में डुबोया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तँवर का कहना था कि इंदौर में दूषित पानी के कारण लोगों की मौत होना बेहद गंभीर और दुखद घटना है। ऐसे संवेदनशील मामले में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करना पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनस्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर संवेदनशील नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि प्रदेश सरकार को दूषित पेयजल की समस्या पर तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर, प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला, एन एस यू आई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

