तुलजा सरोवर में डूबे दूसरे युवक का शव बरामद, क्षेत्र में शोक की लहर

आरिफ खान। शहर के तुलजा सरोवर तालाब में रविवार शाम हुए हादसे के बाद डूबे दूसरे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे दो युवक डोंगी के असंतुलित होकर पलट जाने से गहरे पानी में डूब गए थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और तालाब में रेस्क्यू शुरू किया देर शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा था। घटना के बाद एक युवक तैर कर तालाब से बाहर निकल गया था, जबकि दूसरा युवक लापता था।

सोमवार सुबह पुनः तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां आवश्यक कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जावेगा।




