एक्सप्रेस समाचार रिपोर्टर
आगर मालवा मध्यप्रदेश । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं स्वीप अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन-2024 में आगर-मालवा जिला करेगा शत्-प्रतिशत मतदान को लेकर जिले में विविध स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अन्तर्गत महिला मतदाताओं के मध्य रांगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला मतदाताओं ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेकर मतदाता जागरूकता संबंधी रांगोली एवं मेहंदी बनाकर शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।