छेड़खानी कर रहे युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने छुड़ाया; मामला दर्ज

आरिफ खान। आगर मालवा-बड़ोद रोड चौराहे पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब लगातार तीन दिनों से एक युवती को परेशान कर रहे एक मनचले युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने चौराहे पर ही आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगर निवासी एक युवती प्रतिदिन पास के एक गांव स्थित निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए जाती थी। पिछले तीन दिनों से, अकरम पिता हबीब नामक युवक उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ और अभद्र हरकतें कर रहा था, जिससे युवती बहुत परेशान थी। युवती ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोग अलर्ट हो गए थे। शुक्रवार की सुबह जब युवती बड़ोद रोड चौराहे पर पहुंची, तभी आरोपी अकरम खान ने एक बार फिर उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की। यह देखते ही आसपास मौजूद लोग भड़क उठे। उन्होंने तत्काल युवक को दबोच लिया और सार्वजनिक रूप से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।
चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए आरोपी युवक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया। आरोपी को तुरंत कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार, युवती की शिकायत पर आरोपी अकरम के खिलाफ छेड़खानी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


