दमोह ज़िले के पथरिया में बसपा की दबंग और चर्चित रही विधायक रामबाई सिंह को हराकर विधायक बने भाजपा के लखन पटेल बीमारी से ठीक होने के बाद अब एक्शन मोड में नज़र आ रहे है। मतगणना के वक़्त भोपाल में एडमिट रहे लखन पटेल जीतने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे, तो स्वागत सत्कार से दूर रहकर काम में लगे दिखाई दिए। नवनिर्मित विधायक ने पहली ही बैठक में अफसरों को फटकार लगाई और समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय दिखाई दिए। भाजपा विधायक पटेल ने पथरिया के नगर परिषद कार्यालय में तमाम विभागों के अफसरों को तलब किया और एक-एक कर जनसमस्याओं को लेकर बात की। इलाके में रुकी हुई सिचाई परियोजनाओं के साथ निर्माण और विकास कार्यो को लेकर जानकरी ली और समय सीमा में काम पूरे करने के निर्देश दिए। पथरिया शहर में पिछले एक पखवाड़े से लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, नगर परिषद की सप्लाई बंद पड़ी है जिसपर नाराजगी जाहिर करने के साथ विधायक ने व्यवस्था भी बनाई और जल्दी ही वाटर सप्लाई शुरू करने की बात कही