रिपोर्टर
जहीर उददीन (सोनू)
आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश।अपने लाचारी भरी जिंदगी जीने को मजबूर ये गौ माता की तरफ कोई नहीं ध्यान देता है। इन पर राजनीति तो सभी राजनीति पार्टी करती है। चुनाव के समय और चुनाव के बाद गौ माता को लेकर किए गए वादे धरातल पर कितने उतरते है। इसका जीता जगता उदाहरण रोड़ पर बैठी बेबस इन गौ माता को देखा जा सकता है। ऐसा नहीं है इनके लिए गौ शालाओं की व्यवस्था नहीं। गौ शालाएं भी गौ रक्षक भी है। और हाईवे से आला अधिकारियों का काफ़िला भी गुजरता है फिर ये लाचार हालत में भूखी प्यासी गौ माता रोड़ पर बैठी मिल जाती है। जहा रोज आने जाने वाले बड़े छोटे वाहनों से हाइवे पर टकरा कर घायल हो जाती है परंतु इनकी सुनने देखने वाला कोई नहीं होता। इसी सब को देखते हो आखिरकार आगर यातायत पुलिस थाना ने सरहनीय कार्य को करना शुरू किया और इन गौ माता की सुरक्षा के लिए कदम उठाया और गौ माता के गले में एक रात में चमकने वाली रेडियम बेल्ट को उनके गले में बांधे जा रहे। जिससे की हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को आसानी से रोड़ पर बैठी गौ माता दिख जाएं।ओर होने वाले हादसों से बचा जाए।