नशे के खिलाफ पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई
9.250 किलो केटामाइन, 6 ग्राम एम.डी. ड्रग्स के साथ लगभग 5.8 करोड़ का मश्रुका जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – एक्सप्रेस समाचार
आगर मालवा- पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन तथा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गणेश गौशाला, आगर–बड़ौद रोड पर खड़ी आर्टिगा कार (MP-13-CE-6055) एवं इग्निस कार (MP-13-CD-4006) में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आर्टिगा कार चालक राहुल आँजना मौके से भाग निकला, जबकि ईश्वर मालवीय एवं दौलत सिंह आँजना को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं रसायन को विधिवत जप्त करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जब्तशुदा मशरुका
अवैध मादक पदार्थ, केटामाइन 9.250 किलोग्राम, कीमत ₹4,62,50,000/- (लगभग) अमोनियम क्लोराइड पाउडर 12.100 किलोग्राम व आइसोप्रोपाइल अल्कोहल 35 लीटर, कीमत ₹25,00,000/- (लगभग) एम.डी. ड्रग्स – 6 ग्राम, कीमत ₹7800/ प्रयोगशाला उपकरण एवं सामग्री वाटर बाथ, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट स्केल, मैग्नेटिक स्ट्रर विथ हॉट प्लेट वैक्यूम ओवन, वैक्यूम पंप परखनली, फ्लास्क, जार, शीशे के बर्तन ग्राम पंचायत थडौदा की सील आर्टिगा कार (MP-13-CE-6055), कीमत ₹12,00,000/- (लगभग) इग्निस कार (MP-13-CD-4006), कीमत ₹8,00,000/- (लगभग) मोबाइल फोन (विवो), कीमत ₹50,000/- (लगभग) कुल जब्त मश्रुका की कीमत लगभग 5.8 करोड़ रुपये है।थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, अवैध परिवहन एवं अन्य तथ्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अन्य जानकारी और बड़े खुलासे की संभावना है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह जब्ती जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आगर मालवा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार और तस्करी की जड़ों को खत्म करने हेतु सतत एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने इस सराहनीय कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, उनि संजय गुनेरा, उनि सचिन धाकड़, सउनि अजय जाट, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, मानवेन्द्र गुर्जर, बाबू बबेरिया, गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक दीपक सोलंकी, सुनील नागर , राजेश दांगी की भूमिका सराहनीय रही।