13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान से पहले वार्ड वासियों ने मतदान का किया बहिष्कार।
आगर नगर के वार्ड क्रमांक 01 अर्जुन नगर कॉलोनी के वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मतदान का किया बहिष्कार। पिछले कई महीनो से नही आ रहा है नलों में पानी।
एक्सप्रेस समाचार रिपोर्टर
आगर मालवा मध्यप्रदेश।
आगर जिले के वार्ड क्रमांक 01 अर्जुन नगर कॉलोनी के वार्ड वासियों ने इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। वार्डवासियों ने बताया की पिछले कई महीनो से हमारे वार्ड के आधे हिस्से में पानी नहीं आ रहा है। कई बार नगर पालिका और कलेक्टर जन सुनवाई में पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया परन्तु पानी की समस्या का हल नहीं किया गया। वार्ड के महिला बच्चें पुरुष पीने के पानी के लिए इधर उधर फटक कर अपनी पानी की पूर्ति कर रहे है। वार्ड में नगर पालिका के द्वारा पाइप लाइन भी डाली गई है परंतु पाइप लाइन में कनेक्शन अधिक हो जाने के कारण वार्ड के आधे हिस्से तक ही पानी पहुंच पाता है। बाकी आधा हिस्सा पिछले कई महीनो से पानी की समस्या से परेशान है। वार्ड वासियों ने कई बार नगर पालिका में भी पानी की समस्या बताई गई परंतु उनकी किसी ने नही सुनी। फिर वार्ड वासियों ने कलेक्टर के समक्ष जन सुनवाई में भी पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया गया। परंतु वह से भी उनकी पानी की समस्या का हल नहीं किया गया। नतीजन वार्डवासी इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर उधर फटक रहे है। इसी कारण से सभी वार्डवासियों ने सभी की सहमति से इस बार के होने वाले 13 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कर किया है और कहा है की पानी नहीं तो वोट नहीं।