December 3, 2024 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्रशासन

संभागायुक्त डॉ. गोयल ने आगर जिले का किया दौरा

आगर-मालवा जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश।

Express Samachar

रिपोर्ट
जहीर उद्दीन
आगर मालवा मध्यप्रदेश ।
 आगर मालवा
रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने  आगर जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ से जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने मतदान केन्द्र क्रमांक-135 आवर, 227 पालखेडी, 265 राजाखेड़ी का निरीक्षण कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु फार्म 6, 7 एवं 8 में प्राप्त आवेदनों की बीएलओ से जानकारी लेकर निर्देश दिए कि मतदाता सूची को 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में त्रुटि रहित बनाएं, मतदान केन्द्र अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में शामिल किया जाए। साथ ही दोहरी प्रविष्टी, मृतक मतदाता के नाम सूची से हटवाएं, विशेष शिविर दिवस में बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का वाचन कर छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों से किया संवाद
  संभागायुक्त डॉ. गोयल ने माध्यमिक विद्यालय आवर एवं प्राथमिक विद्यालय राजाखेड़ी का निरीक्षण कर अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से स्कूली सुविधाओं के बारे चर्चा करते हुए उन्हें प्रतिदिन स्कूल आकर मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने प्राथमिक स्कूल राजाखेडी के परिसर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर गांव के सभी बच्चों का प्रवेश स्कूल में करवाने के लिए कहा। इस अवसर पर उप आयुक्त श्री रणजीत कुमार, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!