सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया पतंग उत्सव
विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को मकर संक्रांति के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया

आरिफ खान, आगर मालवा। नगर स्थित सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की।
उत्सव के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाईं और पारंपरिक गीत-संगीत के बीच पर्व का आनंद लियाυ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को मकर संक्रांति के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर आनंद बौद्ध ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में उत्साह, रचनात्मकता और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही उन्होंने सुरक्षित तरीके से पतंग उड़ाने और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
पतंग उत्सव के आयोजन से विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर आनंद बौद्ध, स्कूल प्राचार्य रामचंद्र महेलका, उप प्राचार्य जया शर्मा स्कूली बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा, यह जानकारी विशाल जायसवाल द्वारा दी गई।

