October 13, 2024 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

शिक्षा जगत

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हॉसिल करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम सामुदायिक भवन आगर में आयोजित हुआ।

Express Samachar

एक्सप्रेस समाचार

आगर मालवा।

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मुन्नाबाई चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, श्रीमती आभा चौपड़ा, प्राचार्य शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर श्रीमति रेखा गुप्ता के विशेष आतिथ्य में गांधी उपवन के सामुदायिक भवन आगर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रीना शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत् किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अतिथिगणों द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को बालिका सशक्तिकरण एवं बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

अतिथि उद्बोधन उपरांत खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाली बालिकाओं का सम्मान कर उपहार भेंट किये गए। तदोपरांत जिला रोजगार कार्यालय के सांख्किय अधिकारी श्री सजीव कुमार पाटिल द्वारा उपस्थित छात्राओं की केरियर काउसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से वाटर क्वालिटी मास्टर ट्रेनर श्री जुगल सोनी एवं केमिस्ट श्री अनुज चौरसिया द्वारा किट के माध्यम से पेयजल परीक्षण कर शुद्ध/अशुद्ध जल की पहचान करने के बारे में बताया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं का रक्त परीक्षण हिमोग्लोबीन टेस्ट किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता का वातावरण उत्पन्न करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हस्ताक्षर अभियान में अतिथिगणों एवं प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर कर अपना योगदान दिया गया। इसके साथ ही अतिथिगणों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता श्री जमील अहमद काजी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रीना शर्मा द्वारा अतिथिगणों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी सरताज मुल्तानी द्वारा दी गई।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!