November 18, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

परेशानी

बूंद बूंद पानी को तरस रहे शहरवासी

नगर में जल संकट बना परेशानी का कारण

Express Samachar

रिपोर्ट साबिर शेख बड़ोद, एक्सप्रेस समाचार

बूंद बूंद पानी को तरस रहे शहरवासी

नगर में जल संकट बना परेशानी का कारण, प्राइवेट टैंकर से पानी लेते हुए नगरवासी

बडौद नगर के 15 वार्डों में जल संकट की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। बरसात का मौसम होने के बावजूद नगर के कई वार्डों में नियमित रूप से जल आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगरवासी गोविंद,कुणाल,सुनील जैन,यूसुफ हुसैन ने बताया कि कभी मोटर खराब हो जाती है तो कभी पम्प खराब होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती। कई बार नलों में गंदा और कम दबाव का पानी आता है, जिससे पीने योग्य पानी का संकट गहरा जाता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें इधर उधर से पानी लाना पड़ता है।

 

वार्ड वासियों राजकुमार जैन इसराइल पंकज जैन मोहित ने नगर परिषद से जल समस्या का जल्द निराकरण की मांग की है जिससे लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

जब इस समस्या को लेकर नगर परिषद के जल प्रभारी राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते एक की मोटर ने पानी उठाना बंद कर दिया जिससे जल व्यवस्था बाधित हो रही है मदकोटा डैम पर कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है जल्द ही समस्या का समाधान होगा


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!