रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मुहर्रम पर्व पर ताजियों का निकाला जुलूस, शहीदे आजम सैय्यदना हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की करबला की जंग में हुई शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व पर मुस्लिम समाज द्वारा इस्लामी महीने की 9 तारीख शनिवार की रात को सभी ताजियों का जुलूस निकाला गया।
ताजियों को अपने मुकाम से उठा कर देर रात सराफा बाजार में मुकाम दिया गया। रविवार सुबह 9 बजे सराफा बाजार से जुलूस के रूप में सभी ताजियों को उठाया गया और जुलूस शुरु किया गया।
अखाड़े के करतब दिखाते समाज के युवा
जुलूस में शामिल अखाड़ों के कलाकारों द्वारा अखाड़े का हुनर दिखाया गया। जुलूस में शामिल सभी ताजिये शाम तक अपने अपने मुकाम पर पहुंचेगें।