November 18, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

हेल्थ

आगर जिले में अवमानक दवाईयां प्रतिबन्धित

श्रेसन फार्मास्यूटिकल का कोल्ड्रिफ कफ सिरप, फार्मा प्राइवेट लिमिटेड का रिलीफ़ सिरप, और रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप को किया गया प्रतिबंधित

Express Samachar

रिपोर्ट – आरिफ खान एक्सप्रेस समाचार

आगर मालवा – जिले में अवमानक औषधियो का क्रय विक्रय, संधारण एवं वितरण प्रतिबंधित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिन औषधियों को प्रतिबंधित किया उनमें श्रेसन फार्मास्यूटिकल का कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैच नंबर एसआर-13, मैन्युफैक्चरिंग डेट मई 2025 और एक्सपायरी डेट अप्रैल 2027 प्रतिबंधित किया है। इसी तरह फार्मा प्राइवेट लिमिटेड का रिलीफ़ सिरप बैच नंबर एलएसएल 25160, मैन्युफैक्चरिंग डेट जनवरी 2025 और एक्सपायरी डेट दिसंबर 2026 तथा रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप बैच नंबर R01GL2523, मैन्युफैक्चरिंग डेट जनवरी 2025 और एक्सपायरी डेट दिसंबर 2026 का जिले क्रय, विक्रय,संधारण और वितरण को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है।सीएमएचओ ने जिले के समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि प्रतिबंधित औषधि का यदि किसी मरीज या संस्थाओं को वितरण किया गया हो तो तुरंत वापस बुलाकर इस कार्यालय को सूचित करे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!