November 18, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

परेशानी

कलेक्टर द्वारा सड़क सुरक्षा समिति, की बैठक में दिए निर्देशों का नही हो रहा पालन

Express Samachar

आरिफ खान। आगर मालवा कलेक्टर प्रीति यादव ने गत 14अक्टूबर मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए थे कि, जिले की सभी सड़कों से झाड़ियां हटाने का कार्य तीन दिवस में किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर प्रीति यादव ने 14 अक्टूबर मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एमपीआरडीसी व अन्य विभागों के अधिकारी को दिए थे। लेकिन आज तक नेशनल हाइवे से झाड़ियां नही हटाई गई। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और हाइवे पर हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कलेक्टर ने कहा था कि सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण है, नेशनल हाईवे से जुड़ी सभी सड़कों पर झाड़ियां हटाने का कार्य प्राथमिकता से हो। मुख्य मार्ग से कनेक्टिंग स्थल पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक भी लगाएं जाएं। जिले में जहां भी आवश्यकता हो वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं। नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हो तो, उसे तुरंत हटवाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि, सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु जो भी कार्यवाही की जाए, उसकी आगामी बैठक में जानकारी प्रस्तुत करे।


Express Samachar

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!