वाशिंग सेंटर पर दर्दनाक हादसा: करंट लगने से 31 वर्षीय युवक की मौत
मृतक अपने भाई की गाड़ी वाशिंग की दुकान पर मदद के लिए गया था

आरीफ खान। आगर मालवा छावनी क्षेत्र में एक वाशिंग सेंटर पर गाड़ी धोते समय करंट लगने से 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पिता रामबाबू गवली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम 4 बजे की है, जब राहुल वाशिंग सेंटर पर एक गाड़ी धो रहा था। बताया जा रहा है कि गाड़ी धोते समय अचानक पानी की नली में करंट आ गया जिससे उसे ज़ोरदार करंट लगा।
मृतक के भाई अंकित पिता रामबाबू की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
वाशिंग सेंटर पर करंट से पहले भी हो चुकी है मौत
इस घटना ने वाशिंग सेंटरों पर सुरक्षा मानकों और बिजली के उपकरणों के रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ज्ञात रहे कि विगत 19 अगस्त को भी वाशिंग सेंटर पर करंट की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक फरहान की मौत हो चुकी है।




