शिक्षा जगत एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी। कॉलेज द्वारा छात्रों ली गई ज्यादा फीस के मामले में सम्बंधित पर कार्यवाही करने की मांग की गई। Express SamacharJanuary 18, 2024 Express Samachar रिपोर्टरजहीर उददीन आगर मालवा(मध्य प्रदेश)आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि कैसे छात्रों को लूटा जा रहा है आगर शासकीय नेहरू कॉलेज द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पत्र क्रमांक/परीक्षा/2023/994/अधिसूचना दिनांक 01/01/2024 के द्वारा परीक्षा संचालन शुल्क में व्रद्धि की गई है आज किसान,युवा व हर व्यक्ति आर्थिक रूप से जूझ रहा है बीजेपी सरकार में छात्रों पर दिन पे दिन आर्थिक भार डाला जा रहा है सभी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा संचालन शुल्क बिना किसी कारण के 125 रुपए लगने वाली फीस को 350 तक कर दिया गया आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते काफी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बढ़ी हुई फीस को पिछले साल में ली गई फीस ही रखने की मांग की गई एवं मध्यप्रदेश का आगर के छात्रों के साथ बीजेपी शासन व प्रशासन हर जगह लूट रहा है 01/01/2024 को शासकीय नेहरू कॉलेज की प्राचार्य रेखा गुप्ता ने पत्र जारी किया गया जिसमें स्वाध्यायी परीक्षार्थि एम ए एवं एम कॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों से परीक्षा संचालन शुल्क 150 रुपए,अग्रेषण शुल्क-70 रुपए एवं विकास शुल्क-200 रुपए निर्धारित किये गए जिसका कुल योग 420 होता है परंतु आदेश में कुल योग-440 लिखा गया और प्रत्येक छात्रों से 20 रुपए अवैध रूप से ज्यादा कॉलेज ने छात्रों से फीस वसूली की गई प्राचार्य रेखा गुप्ता से छात्रों की फीस वापस करने की मांग के साथ सम्बंधित पर कार्यवाही की मांग की गई और साथ ही साथ कहा गया कि छात्रों के साथ व्यवहार में भी स्टाफ द्वारा नर्मता लाई जाये छात्रों की गलती होती है तो उन्हें परेशान किया जाता है और लाखो की सैलरी लेने वाले इस तरह का अन्याय छात्रों के साथ कर रहे है।ये साधारण गलती नही है। कॉलेज की व्यवस्था को सुधारा जावे व छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार किया जावे अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे। Express Samachar Express SamacharJanuary 18, 2024